राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh: चलते हुए डंपर में लगी आग, ड्राइवर-खलासी ने कूदकर बचाई जान - ETV bharat Rajasthan news

चित्तौड़गढ़ में रिठोला चौराहा पर चलते डंपर में आग लग गई. डंपर चालक ने कूद कर (Chittorgarh Dumper Fire) अपनी जान बचाई. आग का कारण स्पार्किंग को माना जा रहा है.

Chittorgarh Dumper Fire
चलते हुए डंपर में आग लगी,

By

Published : Apr 24, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 3:43 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर के पास रिठोला चौराहा पर आज चलते हुए डंपर में आग लग गई. आग के कारण देखते ही (Chittorgarh Dumper Fire) देखते पूरा केबिन जलकर खाक हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चौराहे पर चलते हुए एक डंपर में अचानक आग लग गई. चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही केबिन पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया. चालक ने सूझबूझ से ब्रेक लगाया और परिचालक के साथ कूद गया.

आसपास के दुकानदारों सहित राहगीर भी मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना पर सदर पुलिस के साथ (Fire broke out in running dumper in Chittorgarh) नगर परिषद की दमकल भी पहुंच गई, और बचाव कार्य में जुट गई. करीब आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक केबिन पूरी तरह से जल चुका था. आग का कारण स्पार्किंग को माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

पढे़ं-Barmer: अचानक ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

क्या है पूरा मामला ? जानकारी में सामने आया है कि चलता डंपर में आग लगने की घटना रिठौला में पुराने टोल नाके पर हुई है. डंपर चालक निंबाहेड़ा उपखण्ड के कारूंडा निवासी शौकीन लौहार रविवार को जिले में स्थित नारायणी माइंस से मिट्टी भर कर बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री ले जा रहा था. निंबाहेड़ा हाईवे से उदयपुर-भीलवाड़ा सिक्स लेन पर आने के बाद कुछ दूरी पर ही गया था, तभी अचानक डंपर का केबिन गर्म हो गया. चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही डम्पर के केबिन में आग लग गई और तेजी से फैलने लगी. इस पर चालक ने डम्पर को रोक दिया और नीचे उतर गया. डम्पर में आग लगते देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. कुछ देर के लिए वाहनों को भी रोक दिया गया.

चलते हुए डंपर में आग लगी

उसके बाद डंपर के चालक शौकीन लौहार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया, साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने सदर थाना पुलिस को भी सूचना दे दी. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. पुलिस कन्ट्रोल रूम की सूचना पर नगर परिषद की दमकल मौके पर आई और आग पर काबू पाया. तीन दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. एक बार तो चालक के जिंदा जलने की सूचना से हड़कंप मच गया. बाद में पता चला कि आग लगते ही चालक डम्पर से नीचे उतर गया था. बड़ी दुर्घटना नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली बाद में क्रेन मंगवा कर डम्पर को मौके से हटाया. इधर, घटना की जानकारी मिली तो चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

Last Updated : Apr 24, 2022, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details