चित्तौड़गढ़.शहर के पावटा चौक क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दुकान का ताला तोड़कर फायर ब्रिग्रेड के जरिए आग पर काबू पाया. इस बीच आग से लाखों रुपए का सामान जल गया.
दुकान के मालिक ने नहीं किया रेप्लाई :कोतवाली के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक देवीलाल ने बताया कि बूंदी रोड पर राजेंद्र कुमार जैन की हार्डवेयर का शोरूम है. उन्होंने बताया कि रात करीब 1 बजे शोरूम से धुआं उठता देख होमगार्ड शैलेंद्र शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान के मालिक राजेंद्र जैन को मोबाइल पर सूचना दी, लेकिन उनका रिप्लाई नहीं आया.