राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ दौरे पर आईं फिनलैंड की राजदूत, ऐतिहासिक स्मारकों का किया अवलोकन - Rajasthan latest news

सोमवार को अपने एक दिवसीय निजी दौरे पर चित्तौड़गढ़ पहुंचीं फिनलैंड की राजदूत रितुआ कुकू रोंडे का (Finland Ambassador Visit Chittorgarh) उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर बिश्नोई ने स्वागत किया. इस दौरान राजदूत के साथ उनके पति डॉ. हिड़े रोंडे भी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 3, 2022, 7:00 PM IST

चित्तौड़गढ़.फिनलैंड की राजदूत रितुआ कुकू रोंडे (Finland Ambassador Visit Chittorgarh ) अपने पति डॉ. हिड़े रोंडे के साथ एक दिवसीय निजी दौरे पर सोमवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची, जहां उन्होंने चित्तौड़गढ़ दुर्ग के साथ ही नगर में स्थित विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों को देखा. वहीं, चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर रोंडे दंपती का प्रोटोकॉल के अनुसार उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर बिश्नोई (SDO Shyamsunder Bishnoi) ने स्वागत किया.

इसके बाद रोंडे दंपती राणा रतन सिंह महल सहित नगर के अन्य ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों को देखने के लिए (Visit the historical monuments of Chittorgarh) पहुंची, जहां उनके साथ उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर बिश्नोई भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - शाही ट्रेन से चित्तौड़गढ़ पधारे अमेरिकी राजदूत 'केनेथ आई जस्टर'

वहीं, विजय स्तंभ को देख रोंडे दंपती आश्चर्यचकित हुए और अपने कैमरे से विभिन्न स्मारकों की तस्वीरें भी ली. इस दौरान प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में श्यामसुंदर बिश्नोई और पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय बुधराज सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details