राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मनाना होगा त्योहार, कलेक्टर ने दिए निर्देश - Garba festival will not be held in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने आगामी त्यौहारों को लेकर प्रमुख धर्म गुरुओं की आवश्यक बैठक बुलाई. बैठक में कलेक्टर ने आने वाले त्योहारों में कोरोना गाइडालाइनों की पालना करने के निर्देश दिए हैं. साथ दी यह भी जानकारी दी कि इस साल जिले में डांडिया-गरबा महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा.

चित्तौड़गढ़ में नहीं होगा गरबा महोत्सव, त्योहारों में कोरोना गाइडलाइन, Meeting with religious leaders in Chittorgarh
धर्म गुरुओं के साथ बैठक

By

Published : Oct 14, 2020, 7:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना वायरस ने जनजीवन को पूरी तरह बदल कर रख दिया है. इसका असर समाज के हर क्षेत्र पर पड़ा है. त्योहारों पर भी इसका खासा असर नजर आ रहा है. वहीं आगामी त्योहारों को लेकर बुधवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ने डीआरडी हॉल में जिले के प्रमुख धर्म गुरुओं की आवश्यक बैठक बुलाई. इसमें नवरात्रि और दीपावली सहित कई अन्य त्योहारों पर सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने के लिए निर्देशित किया गया.

बैठक में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर केके शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने आगामी प्रमुख त्योहार नवरात्र, दीपावली सहित कई अन्य त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मनाने के लिए चर्चा की. जिला कलेक्टर ने सभी धर्म गुरुओं से इस आवश्यक मुद्दे पर विचार विमर्श करते हुए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्योहारों को मनाने के लिए निर्देशित किया. साथ ही नवरात्रि पर माता के मंदिरों में कम से कम भीड़ इकट्ठा हो इसके लिए भी मंदिर के महंत को निर्देशित किया गया है.

ये पढ़ें:जयपुरः पुलिस ने पकड़ी 535 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

वहीं कुछ मंदिरों के महंत ने ऑनलाइन दर्शन करवाने की सहमति भी जिला कलेक्टर को दी है. इस अवसर पर जिला कलेक्टर के के शर्मा ने कहा की चित्तौड़गढ़ में डांडिया-गरबा महोत्सव पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही सरकार के आदेश के अनुसार आतिशबाजी पर प्रतिबंधित करने के लिए विचार विमर्श कर के आदेश जारी किए जाएंगे. इस बैठक में जिला कलेक्टर केके शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन), मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के अलावा जिले के सभी प्रमुख धर्मगुरु मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details