चित्तौड़गढ़. कोरोना वायरस ने जनजीवन को पूरी तरह बदल कर रख दिया है. इसका असर समाज के हर क्षेत्र पर पड़ा है. त्योहारों पर भी इसका खासा असर नजर आ रहा है. वहीं आगामी त्योहारों को लेकर बुधवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ने डीआरडी हॉल में जिले के प्रमुख धर्म गुरुओं की आवश्यक बैठक बुलाई. इसमें नवरात्रि और दीपावली सहित कई अन्य त्योहारों पर सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने के लिए निर्देशित किया गया.
बैठक में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर केके शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने आगामी प्रमुख त्योहार नवरात्र, दीपावली सहित कई अन्य त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मनाने के लिए चर्चा की. जिला कलेक्टर ने सभी धर्म गुरुओं से इस आवश्यक मुद्दे पर विचार विमर्श करते हुए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्योहारों को मनाने के लिए निर्देशित किया. साथ ही नवरात्रि पर माता के मंदिरों में कम से कम भीड़ इकट्ठा हो इसके लिए भी मंदिर के महंत को निर्देशित किया गया है.