राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Big News : महिला रेल यात्री की रास्ते में बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में मौत - महिला रेल यात्री की रास्ते में बिगड़ी तबीयत

महाराष्ट्र से हरियाणा लौट रही महिला रेल यात्री की तबीयत बिगड़ गई, जिसे जिला चिकित्सालय लाया गया. लेकिन यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जीआरपी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया.

Chittorgarh Big News
पूछताछ करती पुलस

By

Published : Jun 24, 2023, 8:10 AM IST

चित्तौड़गढ़.राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक महिला रेल यात्री की अस्पताल में मौत हो गई. हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र ने बताया कि भिवानी हरियाणा निवासी प्रेम कुमार राघव राजपूत अपनी 53 वर्षीय पत्नी सरोज के साथ नासिक गए थे. दरअसल, सरोज को पथरी की शिकायत है और काफी जांच पड़ताल के बाद नासिक स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए थे. 20 दिन उपचार के बाद उन्हें 21 जून को छुट्टी कर दी गई और वे उज्जैन पहुंच गए. जहां महाकाल के दर्शन के बाद रात्रि में भोपाल-जयपुर ट्रेन में जयपुर के लिए रवाना हुए.

जयपुर से उन्हें दिल्ली की गाड़ी पकड़नी थी. जयपुर जाते वक्त शुक्रवार को तड़के करीब 2:00 बजे चित्तौड़ पहुंचने पर सरोज की अचानक तबीयत खराब हो गई. प्रेम कुमार ने तत्काल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस से मदद मांगी. हेड कांस्टेबल सांवर सिंह रावत उनकी मदद को पहुंचे और एंबुलेंस मंगवा कर गंभीर हालत में सरोज को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढे़ं :Bikaner Dalit Girl Death Case : चार दिन बाद गतिरोध खत्म, सीआई सस्पेंड, आश्वासन के बाद माने परिजन

पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया. जीआरपी पुलिस मोर्चरी पहुंची और प्रेम कुमार की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाया और पति को सौंप दिया. बाद में पति अपने किसी रिश्तेदार के साथ शव लेकर भिवानी रवाना हो गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि सरोज हार्ट अटैक के साथ शुगर से पीड़ित थीं और पहले भी दो बार हृदयाघात हो चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details