राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला पार्षद ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत नाजुक - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ शहर की एक महिला पार्षद की विशाक्त पदार्थ (female councilor ate poison in Chittorgarh) खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई. महिला पार्षद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

female councilor ate poison in Chittorgarh
महिला पार्षद ने खाया विषाक्त पदार्थ

By

Published : Jun 4, 2022, 7:58 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के मधुबन क्षेत्र की एक महिला पार्षद की विशाक्त पदार्थ खाने (female councilor ate poison in Chittorgarh) के बाद तबीयत बिगड़ गई. उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां महिला पार्षद की हालत नाजुक बताई जा रही है. जहर खाने के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी है.

सूचना पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा भी चिकित्सालय पहुंचे और उपचार के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार नगर परिषद पार्षद दीप्ति मेनारिया पत्नी मनोहर मेनारिया को दोपहर बाद अचानक जिला चिकित्सालय लाया गया. वह वार्ड 28 की पार्षद हैं. डॉक्टरों ने जांच के बाद विषाक्त पदार्थ के सेवन से उसकी तबीयत बिगड़ना बताया.

्ेो

पढ़ें.मेडिकल व्यवसायी ने दो दिन पहले जहर खाया...एम्स में मौत...बेटे ने लगाया पिता की महिला मित्र पर टॉर्चर करने का आरोप

हालत गंभीर होने पर पार्षद को तत्काल गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि अचानक उल्टियां होने के साथ दीप्ति मेनारिया की हालत बिगड़ने लगी. यह देखकर परिजन घबरा गए और उसे चिकित्सालय लेकर पहुंचे. सूचना पर सदर थाना के सहायक उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह चिकित्सालय पहुंचे और पार्षद के बयान लिए जिसमें उसने कोई विषाक्त पदार्थ खाने की बात कही है. उसने विषाक्त पदार्थ क्यों खाया ? पुलिस कारणों की पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details