चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना इलाके स्थित भोईखेड़ा में गंभीरी और बेड़च नदी के संगम पर मंगलवार दोपहर मिले युवक के शव मामले में नया मोड़ आया है. इस मामले में अब पिता और परिचितों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पिता ने जताई हत्या की आशंका जानकारी के अनुसार गत मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के भोईखेड़ा स्थित दोनों नदियों के संगम में एक युवक का शव तैरता मिला था. शव पुराना होकर सड़ गया था. पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. इसकी शिनाख्त बाद सेगवा हाउसिंग बोर्ड निवासी बृजेश गर्ग के रूप में हुई. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मृत युवक करीब डेढ़ वर्ष से पिता से अलग रह रहा था. यह सेगवा हाउसिंग बोर्ड में ही एक महिला के साथ रह रहा था. मृतक का विवाह नहीं हुआ था, लेकिन दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे.
पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ : संगम नदी में मिला युवक का शव...शिनाख्तगी के प्रयास जारी
कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं इस मामले में मृतक ब्रजेश के पिता कैलाशचंद्र गर्ग ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है. जिसमें उन्होंने बृजेश के साथ रह रही महिला पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को मौका मुआयना किया. अनुसंधान अधिकारी एसआई प्रवीण सिंह राजपुरोहित के साथ कैलाशचंद्र गर्ग सहित अन्य परिजन दोनों नदियों के संगम स्थल पहुंचे और जांच की.
पढ़ेंःSpecial: पुरखों की सोच को सलाम, कमरुद्दीन शाह की दरगाह में दिखती है वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की बेजोड़ कारीगरी
पिता बोले, तैराक था पुत्र तो फिर डूबा कैसे
इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर परिजन शनिवार को कोतवाली थाने पहुंचे. इस दौरान पिता कैलाशचंद्र गर्ग ने बताया कि उनका पुत्र अच्छा तैराक था. स्काउट में भी सक्रिय था. वहीं कुंभ मेले में भी उसने तैराक होने के कारण सेवाएं दी थी. ऐसे में उसके इतने कम पानी में डूबने की बात गले नहीं उतर रही है. पिता और क्षेत्रवासियों ने बृजेश की हत्या की आशंका जताई है.