चित्तौड़गढ़.बड़ीसादड़ी थाना अंतर्गत पारसोली गांव में एक वृद्ध की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुत्र ने जमीन के बंटवारे को लेकर पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में आरोपी के भाई ने ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार को पारसोली थाना बड़ीसादडी निवासी दिनेश पुत्र नारायणलाल मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ीसादडी पर एक लिखित रिपोर्ट दी. रिपोर्ट के अनुसार उसके पिता नारायण लाल के पास पांच बीघा जमीन है. उसका भाई कन्हैयालाल आये दिन हिस्सा मांगकर उसके पिता को लाठियों से मारने की धमकी देता रहता था. रविवार रात को उसकी मां ने फोन पर बताया कि कन्हैयालाल ने उसके पिता नारायणलाल से लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया. जिन्हें बड़ीसादड़ी चिकित्सालय लाया गया था.