राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली बिलों को लेकर अन्नदाता में आक्रोश, हजारों काश्तकारों ने रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन - एसडीएम कार्यालय

चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को किसानों ने बिजली बिलों में वृद्धि करने को लेकर आक्रोश जताया. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे और बढ़ाए गए बिजली के बिलों को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की. साथ ही किसानों ने आक्रोश रैली निकाल कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Increase in electricity bills
चित्तौड़गढ़ में किसानों ने बिजली बिलों में वृद्धि को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2021, 5:08 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रदेश सरकार की ओर से बिजली बिलों में वृद्धि करने के खिलाफ किसान आक्रोशित हैं. जिसके बाद हजारों की तादाद में बेगू में एकत्र होकर किसानों ने आक्रोश रैली निकाली. किसानों ने नई दरों को वापस नहीं लेने की स्थिति में आंदोलन को और भी उग्र करने की चेतावनी दी. इसके साथ ही किसानों ने इस संबंध में राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

दरअसल, सरकार ने किसानों के बिलों से फ्लैट दर खत्म कर दी है और फ्लैट दर खत्म हो जाने से किसानों के बिजली के बिल बढ़ गए हैं. प्रदर्शन में भाग लेने के लिए बेगू क्षेत्र से गांवों से किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर बड़ी संख्या में पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे जिन पर बिजली के बिल कम करने जैसे नारे लिखे हुए थे.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में बदला मौसम का मिजाज, धुंध के साथ हल्की बारिश

बिजली बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में क्षेत्र के किसानों ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर बिजली बिलों को वापस लेने की मांग की. बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर और अन्य साधनों के जरिए बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे. यहां सभी किसानों ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के एल लखारा को ज्ञापन सौंप बढ़े हुए बिजली बिलों को वापस लेने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details