चित्तौड़गढ़. प्रदेश सरकार की ओर से बिजली बिलों में वृद्धि करने के खिलाफ किसान आक्रोशित हैं. जिसके बाद हजारों की तादाद में बेगू में एकत्र होकर किसानों ने आक्रोश रैली निकाली. किसानों ने नई दरों को वापस नहीं लेने की स्थिति में आंदोलन को और भी उग्र करने की चेतावनी दी. इसके साथ ही किसानों ने इस संबंध में राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
दरअसल, सरकार ने किसानों के बिलों से फ्लैट दर खत्म कर दी है और फ्लैट दर खत्म हो जाने से किसानों के बिजली के बिल बढ़ गए हैं. प्रदर्शन में भाग लेने के लिए बेगू क्षेत्र से गांवों से किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर बड़ी संख्या में पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे जिन पर बिजली के बिल कम करने जैसे नारे लिखे हुए थे.