कपासन (चितौड़गढ़).कपासन विधानसभा क्षेत्र के सैकडों अफीम उगाने वाले किसानों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर डोडा-चुरा नष्टीकरण रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि साल 2018-19 की अफीम पोस्त नष्टीकरण की प्रक्रिया 4 दिसंबर बुधवार से प्रारंभ की जा रही है. जिसको तुरन्त प्रभाव से रोका जाए.
किसानों ने बताया कि अफीम पोस्त एक साल पुराना है. इस साल अतिवृष्टि और चूहों के प्रकोप से घरों में रखा गया पोस्त काफी हद तक सड़-गल गया है. पोस्त को जिस भी स्थिति में हो नष्ट करवाने, अफीम-पोस्त की वर्तमान दर से अधिक मुआवजा दिलाया जाने की मांग की है. साथ ही किसानों ने काश्तकार के खेत में ही खेत खाली होने पर जलाये जाने की मांग की है. वहीं किसानो ने बताया कि वर्तमान में काश्तकार रबी की फसल की बुवाई में व्यस्त होने के कारण अफीम-पोस्त नष्टिकरण की प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते. इसके लिए प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जाना चाहीए.
यह भी पढे़ं. Special: आंखों में ठीकरी और कानों में तेल डाले बैठे हैं अधिकारी, अब तक परवन नदी से करोड़ों का हो चुका अवैध खनन