चित्तौड़गढ़. नई अफीम नीति आने से पहले अफीम काश्तकारों ने गुरुवार को अपनी ताकत दिखाई. अपनी मांगों पर मुखर होते हुए राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश के सैकड़ों किसानों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सरकारी की बेरुखी के प्रति अपनी नाराजगी जताई. हजारों की संख्या में किसानों को देखकर एकबारगी पुलिस अधिकारी भी भौचक्के रह गए. हालत यह थी कि कलक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन के दौरान भी बड़ी संख्या में किसानों के झुंड के झुंड आते रहे.
इस कारण इस एरिया में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. ऐसे में पुलिस द्वारा कलक्ट्रेट आने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ गया. किसानों ने कलक्ट्रेट पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और चौराहा पर ही धरने पर बैठ गए. अफीम किसान संघ के बैनर तले निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, डूंगला, कपासन, बेगूं सहित अफीम काश्त क्षेत्रों से किसान अलग-अलग वाहनों से एकसाथ मुख्यालय पहुंचे. संगठन के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा और बड़ीसादड़ी क्षेत्र के भाजपा नेता शंभूलाल मेनारिया के नेतृत्व में चारों ओर से किसान कलक्ट्रेट पहुंचे. यहां किसानों की संख्या को देखकर पुलिस उपाधीक्षक से लेकर तमाम अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात था.
पढ़ें:बाजरे की फसल में लगा कीड़ा, बुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन
जाम हो गया ओवरब्रिज: किसानों की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपने निर्माण के बाद पहली बार ओवरब्रिज को ट्रैफिक के चलते बंद करना पड़ा. पुलिस ने दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी. हालत यह थी कि ओवरब्रिज से कलक्ट्रेट तक महारैला पहुंचने के बाद भी किसानों के कदम बढ़ते जा रहे थे. तीन से चार हजार किसानों के महारैली में शामिल होने का अनुमान है.