चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन क्षेत्र में खेत पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि परिजन तत्काल ही उसे जिला चिकित्सालय ले आए, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस के अनुसार घटना बनाक्या खुर्द गांव की है. 45 वर्षीय राजमल पुत्र भैरूलाल तेली मवेशियों के लिए रिजका लेने मंगलवा को करीब 5 बजे अपने कुएं पर चला गया. रिजका काटने के बाद वह रिजके में पानी छोड़ना चाहता था. उसने जैसे ही स्टार्टर का स्विच दबाया, झटके के साथ दूर जा गिरा और बेहोश हो गया. उस समय खेत पर और कोई नहीं था.
इस बीच कुछ समय बाद उसका भाई नारायण खेत पर पहुंचा तो अपने राजमल को बेहेश देखकर घबरा गया और तत्काल परिवार के लोगों को मैसेज किया. परिजनों के साथ गांव के लोग भी पहुंच गए. तत्काल ही उसे सिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डिस्पेंसरी बंद होने से परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.