कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले में पूजा-अर्चना को लेकर विवाद में दो गुटों में जमकर लट्ठ चली. जिसमें पारिवारिक सदस्यों ने ही युवक को मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बता दें कि गांव तुर्किया खुर्द में माता जी के मंदिर पर सेवा पूजा करने को लेकर विवाद उपज गया. पुलिस के अनुसार सहायक उप निरीक्षक गणपत सिंह को बुधवार सुबह कंट्रोल रूम चित्तौड़गढ़ से सूचना मिली. जिसकी पालना में कपासन सीएससी पर इमरजेंसी कक्ष में इलाज के लिए भर्ती घायल युवक मिला. जिससे पूछताछ में अपना नाम गोवर्धन पिता बालू भील निवासी तुर्किया खुर्द होना बताया. पूछताछ में गोवर्धन भील ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे वह माताजी मंदिर पर गया, जहां उसकी मां हीराबाई भतीजा नंदराम सोहन नारायण, पिता देवकिशन, काली बाई पत्नी देवकिशन सभी निवासी तुरकिया खुर्द मौजूद थे. जब गोवर्धन पूजा करने लगा तो सभी ने गाली गलौज करते हुए नंदराम ने उसके दाएं पांव पर लट्ठ से वार किया. अन्य अन्य ने लातों घुसों से मारपीट की. जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोटें आई.
यह भी पढ़ें.बहरोड़ गैंगवार मामले में जख्मी 5 लोगों की हालत गंभीर, अवैध हथियार बरामद...इस आशंका से लोगों में दहशत