राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पूजा-अर्चना को लेकर परिवारिक सदस्यों में मारपीट, युवक घायल - चित्तौड़गढ़ न्यूज

कपासन में पूजा-अर्चना को लेकर पारिवारिक सदस्यों में मारपीट हुई. जिसमें एक युवक घायल हो गया. युवक का आरोप है कि परिवार के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Chittorgarh News, राजस्थान न्यूज
चित्तौड़गढ़ में परिवार में ही चला लट्ठ

By

Published : Apr 22, 2021, 10:18 AM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले में पूजा-अर्चना को लेकर विवाद में दो गुटों में जमकर लट्ठ चली. जिसमें पारिवारिक सदस्यों ने ही युवक को मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

बता दें कि गांव तुर्किया खुर्द में माता जी के मंदिर पर सेवा पूजा करने को लेकर विवाद उपज गया. पुलिस के अनुसार सहायक उप निरीक्षक गणपत सिंह को बुधवार सुबह कंट्रोल रूम चित्तौड़गढ़ से सूचना मिली. जिसकी पालना में कपासन सीएससी पर इमरजेंसी कक्ष में इलाज के लिए भर्ती घायल युवक मिला. जिससे पूछताछ में अपना नाम गोवर्धन पिता बालू भील निवासी तुर्किया खुर्द होना बताया. पूछताछ में गोवर्धन भील ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे वह माताजी मंदिर पर गया, जहां उसकी मां हीराबाई भतीजा नंदराम सोहन नारायण, पिता देवकिशन, काली बाई पत्नी देवकिशन सभी निवासी तुरकिया खुर्द मौजूद थे. जब गोवर्धन पूजा करने लगा तो सभी ने गाली गलौज करते हुए नंदराम ने उसके दाएं पांव पर लट्ठ से वार किया. अन्य अन्य ने लातों घुसों से मारपीट की. जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोटें आई.

यह भी पढ़ें.बहरोड़ गैंगवार मामले में जख्मी 5 लोगों की हालत गंभीर, अवैध हथियार बरामद...इस आशंका से लोगों में दहशत

उसने बताया कि माता जी की सेवा करने को लेकर उपजे विवाद में उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने सहायक उपनिरीक्षक गणपत सिंह की रिपोर्ट पर धारा 146 323 325 में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह के जिम्मे सौंप दिया.

टैंकर ने युवक को मारी टक्कर

टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर

चित्तौड़गढ़. जिले में हिंदुस्तान जिंक को पानी की आपूर्ति करने वाले टैंकर से बुधवार को एक बार फिर हादसा हुआ है. यहां पुठोली पुलिया पर टैंकर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details