चित्तौड़गढ़.गंगरार पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली नोट बरामद किए हैं. आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान रोका गया. तलाशी लेने पर उनकी कार से 100 और 500 रुपए की नकली नोट की गड्डियां (Fake note seized in Chittorgarh) मिलीं.
Fake currency seized: 3,96,300 रुपए के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार - Fake currency seized
चित्तौड़गढ़ की गंगरार पुलिस ने दो आरोपियों को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 3,96,300 रुपए के नकली नोट बरामद किए (Fake note seized in Chittorgarh) हैं. आरोपियों ने ये नोट 100 और 500 की गड्डी में रखे हुए थे.
पुलिस ने जवासिया फाटक के पास नाकाबंदी के दौरान संदेह होने पर एक बोलेरो कार को रोका गया. कार चालक और गाड़ी में बैठे दो लोगों से पूछताछ की गई और कार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार में 100 और 500 रुपए के नोटों की गड्डियां मिलीं. पुलिस के अनुसार, 100 रुपए के अधिकतर नोटों पर एक ही सीरीज थी और कई नोट एक ही सीरीज के थे. आरोपियों से 100 रुपए के 3598 नोट और 500 रुपए के 73 नोट बरामद किए गए. पुलिस ने नकली नोट बनाने और रखने के मामले में महावीर सिंह एवं मितुल को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:राजस्थान: बीकानेर से देशभर में चलाए जा रहे थे नकली नोट, 2.70 करोड़ के नोट बरामद...6 गिरफ्तार