चित्तौड़गढ़. राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित दो दिवसीय उद्यम समागम का समापन मंगलवार को हुआ. जिला कलक्टर की मौजूदगी में इसके समापन की घोषणा की गई. इस समागम में करीब 93 करोड़ के कुल 17 एमओयू हुए. समापन के अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि अब उनका प्रयास है कि यह एमओयू धरातल पर उतरे.
जानकारी के अनुसार इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में उद्यम समागम आयोजित किया गया. जिसका समापन मंगलवार शाम हुआ. उद्यम समागम में विभिन्न उद्यमियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी और सेमिनार पर विस्तृत जानकारी दी गई. उक्त कार्यक्रम में विभिन्न वृहद् उद्योगों, हिन्दुस्तान जिंक, जेके सीमेट वर्क्स, बिरला सीमेन्ट वर्क्स, वण्डर सीमेन्ट के द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूह के बेहतरीन उत्पादों की प्रदर्शनियां, सीमेन्ट के विश्वस्तरीय प्लांटलेट्स, समदानी ग्रुप, आकृति मार्बल हेण्डीक्राफ्ट, स्टोन और माइनिंग इक्यूपमेंटस के मार्बल, ग्रेनाइट और सैन्ड स्टोन के कलात्मक उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की गई.
पढ़ें- जयपुर में वन कर्मियों के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
प्रदर्शनी में कई बैक की स्टॉल लगाई गई. स्टोन कटिंग पॉलिशिंग से संबंधित मशीनरी सप्लायर्स, सोलर प्लांट सप्लायर्स की स्टाल्स भी लगाई गई. समागम कार्यक्रम में अत्याधुनिक मशीनों, मार्बल ग्रेनाईट के आर्किटेक्चरल उपयोग, सौर ऊर्जा, स्टार्ट अप विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा सत्र आयोजित किए गए.
कार्यक्रम में सम्पूर्ण राज्य में एक नवाचार के रूप में कुल 93 करोड़ रूपये के एमओयू हुए. जिनमें लगभग 1300 लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा. एक अतिरिक्त एमओयू दुग्ध पैकेजिंग प्लांट से संबंधित हुआ. जिसमें 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान किया जाएगा. इनके अतिरिक्त कई अन्य एमओयू भी पाईप लाईन में है.