चित्तौड़गढ़. उत्तर-पश्चिम रेलवे की तरफ से पर्यावरण अनुकूल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे हैं. रेलवे विद्युतीकरण के कार्य को विगत वर्षों के बजट में भी प्राथमिकता प्रदान की गई है तथा सम्पूर्ण उत्तर-पश्चिम रेलवे पर विद्युतीकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 1857 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर चुका है. महत्वपूर्ण रेलखण्ड रेवाड़ी-अजमेर वाया फुलेरा तथा रेवाड़ी-अजमेर वाया जयपुर रेलखण्डों पर इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर यात्री रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
पढ़ें:खेलते-खेलते ट्यूबवेल पर बने पानी के हौद में गिरे दो बच्चे, गई जान
उत्तर-पश्चिम रेलवे, अजमेर मंडल पर उदयपुर-डेट 115 किलोमीटर रेलखण्ड का विद्युतीकरण 133 करोड़ की लागत से पूरा हो गया है. इस रेलखंड को 19 दिसम्बर को रेलवे संरक्षा आयुक्त, पश्चिम सर्किल सीआरएस आरके शर्मा ने रेल संचालन के लिए अनुमोदित कर दिया है. 18 दिसंबर को ही उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में इस विद्युतीकृत मार्ग का निरीक्षण किया गया था.