राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

5 लाख के बकाया पर विद्युत निगम ने चन्देरिया स्थित वालीबॉल स्टेडियम का काटा कनेक्शन - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

चितौड़गढ़ के चंदरिया स्थित स्व. हरिराम वालीबॉल स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. स्टेडियम पर 5 लाख बकाया था.

Chittorgarh news, Rajasthan hindi news
वालीबॉल स्टेडियम का काटा कनेक्शन

By

Published : Nov 28, 2021, 7:23 PM IST

चित्तौड़गढ़. विद्युत बिलों की बकाया राशि को लेकर अजमेर डिस्कॉम ने सख्ती कर रखी है. डिस्कॉम के अधिकारियों के निर्देश पर वसूली को लेकर सख्ती बरती जा रही है और सरकारी महकमों के भी कनेक्शन काटे जा रहे हैं. इसी क्रम में विद्युत निगम कार्यालय चित्तौड़गढ़ ने पांच लाख बकाया होने पर चन्देरिया में स्थित स्टेडियम का कनेक्शन काट दिया.

निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस स्टेडियम में कनेक्शन होने के बाद राशि जमा ही नहीं करवाई गई थीं. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई की गई है. अजमेर विधुत वितरण लिमिटेड के चेयरमैन डिस्कॉम भास्कर ए सावंत एवं प्रबंध निदेशक वीएस भाटी के निर्देशन में 26 से 30 नवंबर तक विशेष राजस्व अभियान चलाया जा रहा है. इसमें जिन उपभोक्ताओं के विद्युत बिल की राशि बकाया है, उनसे समझाइश कर राजस्व वसूली का प्रयास किया जा रहा है. इस अभियान में चित्तौड़गढ़ जिले के सभी खंड उपखंड अभियंताओं, कर्मचारियों के अलावा मीटर विंग, विजिलेंस विंग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी फील्ड में उतारा गया है. यहां तक अधीक्षण अभियंता केआर मीना भी फील्ड में उपस्थित रह कर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें.Chittorgarh News: छत्तीसगढ़ के यात्रियों ने गुजरात बॉर्डर पर कटवाई रसीद, परिवहन विभाग की जांच में निकली फर्जी

इसमें जो उपभोक्ता समझाइश के बावजूद राशि जमा नहीं करा रहे हैं. उनके विद्युत संबंध विच्छेद कर सख्ती दिखाई जा रही है. अधीक्षण अभियंता केआर मीणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में वर्तमान में 200 करोड़ से अधिक की बकाया राशि है. जिनमें 40 करोड़ अकेले सरकारी विभागों पर बकाया है. पिछले तीन दिवस में 4 हजार उपभोक्ताओं से वसूली का प्रयास किया गया. जिनमें से 2400 उपभोक्ताओं से लगभग 5 करोड़ वसूल किए गए.

वहीं 1600 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद किए गए. इन पर 3 करोड़ से अधिक की बकाया थी. मीना ने बताया कि आगे भी वसूली के लिए अभियान अनवरत जारी रहेगा. पूर्व में राजस्व हानि और वितरण हानि के रूप में चित्तौड़ जिले की गिनती खराब जिलों के रूप में होती थी लेकिन वर्तमान में जिले की स्थिति बेहतर होने से डिस्कॉम में अच्छे जिलों के रूप में में गिनती होती है. केवल राजस्व वसूली में ही थोड़ा पीछे हैं. मार्च 2022 तक 102 प्रतिशत राजस्व वसूली का निर्धारित लक्ष्य हैं. जिसे पूरी टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर हासिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details