चित्तौड़गढ़. जैसे-जैसे कोरोना का संक्रमण उतार पर आ रहा है. वैसे-वैसे सरकारी मशीनरी का कामकाज गति पकड़ता दिख रहा है. सरकार की बजट घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए विद्युत वितरण निगम कमर कस चुका है. किसानों के लिए खुशखबरी है कि निगम 9 साल पहले तक आवेदन कर चुके किसानों को कनेक्शन देने जा रहा है. इसके अंतर्गत जिले के विभिन्न इलाकों में 2700 किसानों को कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके मुकाबले अब तक 20 प्रतिशत कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. अगले दिनों में कनेक्शन के कार्य में और भी तेजी आने की संभावना है.
चित्तौड़गढ़ में 3 महीने में 2700 किसानों को दिए जाएंगे कनेक्शन सरकार द्वारा बजट घोषणा में 31 दिसंबर 2012 से पहले कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर लेने की घोषणा की गई थी. उसी के क्रम में विद्युत वितरण निगम प्लानिंग के साथ काम करने जा रहा है. हालांकि अप्रैल में ही जिले के 2700 कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते यह काम नहीं पकड़ पाया.
पढ़ें-डूंगरपुर: खरीफ की बुवाई के लिए किसानों को नहीं मिलेगा सरकारी बीज...बाजार से खरीदना पड़ेगा
निगम के अधीक्षण अभियंता केआर मीणा के अनुसार हमने पूरी प्लानिंग तैयार कर ली है. 3 महीने में कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें से जून में 900 कनेक्शन दिए जाने थे. अब तक 500 कनेक्शन जारी कर चुके हैं और महीने के अंत तक इस महीने का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा. जुलाई और अगस्त में सभी कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे.
इसके लिए हमने सभी कनिष्ठ और सहायक अभियंताओं से संबंधित कनेक्शनों के लिए आवश्यक सामग्री के बारे में जानकारी मांगी है, जिन-जिन स्थानों से आवश्यक सामग्री की जानकारी आ चुकी है. वहां पर कनेक्शन के लिए आवश्यक सामग्री भेजी जा रही है. हालांकि दिसंबर तक लक्ष्य पूरे करने का टाइम है, लेकिन हम अगस्त तक यह काम पूरा करने के प्रयास में हैं. अब कोरोना का संक्रमण भी कम हो गया है. ऐसे में इस काम में और भी तेजी आने की संभावना है.