चित्तौड़गढ़.जिले में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से इन दिनों विद्युत बिलों की बकाया राशि की वसूली का अभियान चलाया जा रहा है. इसमें विभाग की ओर से 1 लाख से ऊपर की बकाया राशि जमा नहीं कराने वालों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं. वहीं, इस काम के लिए विभाग ने कई आला अधिकारियों को भी वसूली के काम पर लगा रखा है. साथ ही अधिकारियों को वसूली और कनेक्शन काटने को लेकर लक्ष्य भी दिया है.
पढ़ें- दौसा: लाखों का बिल बकाया, महुआ नगर पालिका का कनेक्शन काटा
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चित्तौड़गढ़ के अधीक्षण अभियंता केआर मीणा ने बताया कि वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले विभाग की ओर से 100 फीसदी वसूली का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान में करीब 97 प्रतिशत वसूली का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. साथ ही सरकारी विभागों में बाकियात सबसे ज्यादा है. उन्होंने बताया कि 1 लाख से ऊपर की राशि बकाया मामले में अब विभाग सख्ती बरत रहा है और ऐसे उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं.
केआर मीणा ने बताया कि इसमें प्रमुख रुप से व्यवसायिक और घरेलू कनेक्शन अधिक हैं. उन्होंने बताया कि इसमें अधिकांश सरकारी विभाग से बाकियात ज्यादा है. जनता जल योजना में सबसे अधिक राशि सरपंचों के खाते से निकल कर सामने आई है. इसमें जिले में अव्वल नंबर पर जनता जल योजना के अंतर्गत 5 करोड़ 52 लाख की बकाया राशि वसूल करने का प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सबसे अधिक राशि एक करोड़ 16 लाख ग्राम शंभूपुरा ग्राम पंचायत और आजोलिया का खेड़ा 48 लाख शामिल है. उन्होंने बताया कि जिले में रोड लाइटों के 9 करोड़ रुपए से अधिक की राशि बकाया चल रही है. इसके अलावा नगरपालिका और नगर परिषद की ओर से लगाए गए ट्यूबवेल में चल रही मोटर बिल के करीब 2.55 करोड़ बकाया चल रहे हैं. इसके अलावा पीएचडी के 2.50 करोड़ की राशि भी अभी तक विभाग में जमा नहीं करवाई गई है, जिनके लिए विभाग के आला अधिकारियों को पाबंद किया गया है.
अवकाश में भी चल रहा है कार्यालय
राजस्व वसूली को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी सतर्क हैं. राजस्व वसूली को लेकर रविवार को अवकाश में भी निगम कार्यालय संचालित हो रहे हैं. रविवार को भी कई उपभोक्ता राशि जमा कराने पहुंचे. वहीं, वरिष्ठ अधिकारी राजस्व वसूली को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.