कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन थाना क्षेत्र में बीते दिनों खेत के पास बने मकान में सो रहे परिवार पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था. इस घटना में उक्त परिवार के माता-पिता सहित बेटे गंभीर रुप से घायल हो गए थे. वहीं इसी मामले में घायल बुजर्ग के दम तोड़ने के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त किया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कपासन उपखंड मुख्यालय पर शव के साथ प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि गांव रूपाखेड़ी में खेत पर बने मकान पर किशनलाल के यहां रविवार रात्रि को डेढ़ बजे बदमाशों ने लाठियों से हमला किया था. हमले में किशनलाल, उसके पुत्र पप्पु और पत्नी मोहनीबाई को घायल कर दिया और मोहनी के पैरों से चांदी की एक किलो वजनी कड़िया निकाल कर ले गए थे.