चित्तौड़गढ़.राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रविवार को शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. जिले के कई ग्रामीण इलाकों में भी हल्की-फुल्की बारिश होने के समाचार हैं. कई स्थानों पर सड़कों से पानी बह निकला. हालांकि, कुछ समय तेज हवाएं भी चलीं, लेकिन कुछ समय बाद हवाएं थम गईं तो बूंदाबांदी शुरू हो गई.
इस बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से निजात मिली और मौसम खुशगवार हो गया. लॉकडाउन के चलते घरों में बंद लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए अपनी छतों पर पहुंच गए. इस बीच तौकते के संभावित अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया था. खासकर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन व्यवस्था निर्बाध चलती रहे, इसके लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने निंबाहेड़ा और गंगरार स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.