चित्तौड़गढ़. निकटवर्ती उदयपुर जिले में स्थित मेवाड़ की प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईडाणा माता मंदिर में माता रानी ने रविवार देर रात अग्नि स्नान किया है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त देर रात मंदिर पहुंचे. वहीं श्रद्धालुओं में यह चर्चा का विषय भी रहा. श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंचे थे.
जानकारी में सामने आया कि मां ईडाणा ने इसी महीने 6 दिन बाद पुनःवापस रविवार रात को अग्नि स्नान किया. मेवल की महारानी के नाम से प्रसिद्ध ईडाणा माताजी का पिछले मंगलवार को भी अग्नि स्नान हुआ था. फाल्गुन माह की पवित्र एकादशी मंगलवार को शुभ मुहूर्त 4.25 पर अग्नि स्नान हुआ. गौरतलब है कि माता ईडाणा की ख्याति देश के गिने-चुने मंदिरों में है, जो अपने आप में ही बहुत प्राचीन और विख्यात है. इन मंदिरों की लोकप्रियता इतनी होती है कि विदेशों से भी लोग माता के दर्शनों के लिए आते हैं. माता ईडाणा मंदिर की महिमा बहुत निराली है. ये मंदिर राजस्थान की ईडाणा माता मंदिर के नाम से जाना जाता है, जो उदयपुर जिले में स्थित है. यहां पर मां के चमत्कार पूर्ण दरबार की महिमा बहुत ही निराली है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.
मान्यता कि लकवा रोगी होते हैं यहां ठीक
ये मंदिर उदयपुर शहर से 60 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है. मां का ये दरबार बिल्कुल खुले एक चौक में स्थित है. अब तो केवल माता रानी खुले चौक में हैं. बाकी इनके चारो तरफ कमेटी के कार्यालय, धर्मशाला आदि बन गए हैं. इस मंदिर का नाम ईडाणा उदयपुर मेवल की महारानी के नाम से प्रसिद्ध हुआ. इस मंदिर में भक्तों की खास आस्था है क्योंकि यहां मान्यता है कि लकवा से ग्रसित रोगी यहां मां के दरबार में आकर ठीक हो जाते हैं.