चित्तौड़गढ़.जिले के बेगूं कस्बे में गुरुवार को एक व्यक्ति घर से झगड़ा करके (drunk man jumps into the well) शराब के नशे में आत्महत्या करने के लिए पास के एक कुएं में छलांग लगा दी. इसकी जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे जीवित बाहर निकाल लिया. मामले की सूचना मिलने पर बेगूं थाना के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आत्महत्या के प्रयास के मामले में व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
Chittorgarh suicide case: घर में झगड़ा करने के बाद शराब के नशे में लगाई कुएं में छलांग - rajasthan latest news
चित्तौड़गढ़ में गुरूवार को एक व्यक्ति ने घर पर झगड़ा कर शराब के नशे में कुंए में छलांग (drunk man jumps into the well) लगा दी. मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने व्यक्ति को बचाया. पुलिस ने उसे आत्महत्या के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया है.
![Chittorgarh suicide case: घर में झगड़ा करने के बाद शराब के नशे में लगाई कुएं में छलांग chittorgarh man jumps into well](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14760354-thumbnail-3x2-jump.jpg)
बेगूं थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि कोली मोहल्ला निवासी राजेश कोली ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. गुरुवार को शराब के नशे में व्यक्ति ने घर पर झगड़ा किया, इसके बाद वो घर के पास के कुएं में कूद गया. कुआं काफी गहरा था, ऐसे में उसे चोट नहीं लगी. झगड़ा करने के दौरान कई लोग मौके पर मौजूद थे. ऐसे में व्यक्ति के कूदते ही वहां खड़े युवक भी कुएं में कूद गए और तत्काल रेस्क्यू कर शराबी को बाहर निकाल लिया.इस घटना की सूचना मिलते ही बेगूं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने राजेश कोली के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें- Sujangarh: पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या, मासूम ने आंखों के सामने होते देखा कत्ल