राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Drugs smuggling in Chittorgarh: एक करोड़ का मादक पदार्थ जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार - 1 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ जब्त

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक खेत पर बने नोहरे से करीब 1 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ जब्त किया है. साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

5 accused arrested
पांच आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 11:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के बड़ी सादड़ी वृत क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बडवाई गांव में खेत पर बने नोहरे पर अवैध डोडा-चूरा भण्डारण एवं परिवहन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब एक करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थ, अवैध हथियार व वाहन जब्त किए हैं.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम, अवैध भंडारण एवं धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को डीएसपी बड़ीसादड़ी डॉ कृष्णा सामरिया के नेतृत्व में थाना डुंगला व थाना बड़ीसादड़ी ने संयुक्त कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान बडवाई के आबादी क्षेत्र से दूर एक खेत पर बने नोहरे में अवैध रूप से भण्डारण कर गाड़ियों में भरकर रखे गए डोडा चूरा को बेचने की फिराक में बैठे लोगों को दबोचा गया.

पढ़ें:Drugs Seized In Ocean: नौसेना, एनसीबी ने पकड़ा 2,500 किलोग्राम मादक पदार्थ, अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12,000 करोड़ रुपये

पुलिस ने मौके से आरोपी बडवाई थाना डुंगला निवासी गोपाल जोशी, भूपेन्द्र कुमार जोशी, मुकेश कुमार जोशी पुत्र डालचन्द जोशी, आरणिया थाना उदयपुर निवासी दिनेश पुत्र कानाराम मीणा तथा बडवाई निवासी नक्षत्रमल पुत्र शंकरलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 668 किलो 300 ग्राम अवैध डोडाचूरा, 2 अवैध पिस्टल, 6 जिन्दा कारतूस, दो कार एवं 3 बाइक को जब्त किया है. जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने थाना डूंगला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details