राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ विधानसभा के गांवों में सुलभ होगी पेयजल व्यवस्था, 20.67 करोड़ की स्वीकृति जारी - जल जीवन मिशन

चित्तौड़गढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के प्रयासों से जल जीवन मिशन के तहत 20.67 करोड़ की कार्य स्वीकृति सरकार की तरफ से जारी की गई है. इसके पहले केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के गृह जल योजना, वृहद जल योजना जिसका उद्देश्य, "हर घर नल से जल 2024 तक" के अन्तर्गत यह प्रस्ताव भेजा गया था.

Chittorgarh latest news, rajasthan latest news
चित्तौड़गढ़ में पेयजल व्यवस्था के लिए 20.67 करोड़ की स्वीकृति जारी

By

Published : Apr 26, 2021, 3:24 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले की विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के प्रयासों से जल जीवन मिशन के तहत 20.67 करोड़ की कार्य स्वीकृति सरकार की ओर से जारी की गई है. विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या की ओर से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न हो रही पेजयल की समस्या को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार के जल जीवन मिशन के गृह जल योजना वृहद जल योजना जिसका उद्देश्य "हर घर नल से जल 2024 तक" के अन्तर्गत प्रस्ताव भेजा था.

इसमें चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पानी की टंकी, नलकूप, पाईप लाइन और नल कनेक्शन के लिए प्रस्ताव बनाकर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री बीडी कल्ला को पूर्व में भेजा गया था.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ जेल में शुरू हुआ वैक्सीनेशन, 91 लोगों को लगा टीका

इसपर सरकार की ओर से विधायक आक्या के प्रस्तावित कार्य जिनमें मानपुरा में 237. 56 लाख, नेतावल गढपाछली में 129. 40 लाख, शम्भूपुरा में 209.65 लाख, सोनगर में 92.00 लाख, लालजी का खेडा में 146.07 लाख, सेगवा में 179.15 लाख, गोराजी खेडा में 227.30 लाख, सादी में 158.01 लाख, नेतावल महाराज में 192.22 लाख, आमोलिया में 86.15 लाख, चोगांवड़ी में 110.22 लाख, सिरोडी में 96.39 लाख, बैजनाथिया में 92.82 लाख, जालमपुरा में 110.10 लाख सहित कुल राशि 2067.04 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है.

विधायक आक्या ने संबंधित अधिकारियों को अति शीघ्र उक्त कार्य प्रारंभ करवाने के लिए निर्देश प्रदान किए हैं. जिससे उक्त ग्रामीण क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल संकट से आमजन को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details