चित्तौड़गढ़.जिले की विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के प्रयासों से जल जीवन मिशन के तहत 20.67 करोड़ की कार्य स्वीकृति सरकार की ओर से जारी की गई है. विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या की ओर से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न हो रही पेजयल की समस्या को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार के जल जीवन मिशन के गृह जल योजना वृहद जल योजना जिसका उद्देश्य "हर घर नल से जल 2024 तक" के अन्तर्गत प्रस्ताव भेजा था.
इसमें चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पानी की टंकी, नलकूप, पाईप लाइन और नल कनेक्शन के लिए प्रस्ताव बनाकर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री बीडी कल्ला को पूर्व में भेजा गया था.