राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में अंतर सदनीय ड्रिल प्रतियोगिता, आठ सदनों ने लिया भाग

चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में अंतर सदनीय ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में आठ सदनों ने भाग लिया, जिसमें जयमल हाऊस प्रथम रहा. वहीं ड्रिल प्रतियोगिता को लेकर विधार्थियों में उत्साह देखने को मिला.

Chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ में सैनिक स्कूल, अंतर सदनीय ड्रिल प्रतियोगिता, प्रतियोगिता में जयमल हाउस
सैनिक स्कूल में ड्रिल प्रतियोगिता

By

Published : Feb 8, 2020, 10:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के सैनिक स्कूल में शनिवार को अंतर सदनीय ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ड्रिल प्रतियोगिता को लेकर विधार्थियों में उत्साह देखने को मिला. इसमें जयमल हाऊस प्रथम रहा. वहीं इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल चितौड़गढ़ के आठ सदनों ने भाग लिया.

सैनिक स्कूल में ड्रिल प्रतियोगिता

सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल राजेश राघव रहे. मुख्य अतिथि का स्कूल के उपप्राचार्य लेफ्टिनेंट कमांडर मनीष चौधरी ने स्वागत किया. इस प्रतियोगिता में कुल आठ सदनों के छात्रों ने भाग लिया. प्रत्येक कंपनी से एक कमांडर और 24 छात्रों के दल ने ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया.

पढ़ेंः कोरोना वायरस को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर अलर्ट, स्टेट हेल्थ केयर के डॉक्टरों की टीम एयरपोर्ट पर कर रही

कंपनी कमांडर ने कंपनी को थम, पीछे मुड़, बाएं मुड़, दाहिने मुड़, कदम ताल, खुली लाइन चल, निकट लाइन चल, सामने देख, तीनों तीन कलम में दाहिने चल, कंपनी दाहिने मुड़, बाएं प्लाटून सामने को बाकि बाएं घूम तेज चल, विश्रजन सहित कई आदेश प्रदान कर ड्रिल का प्रदर्शन किया.

प्रतियोगिता में जयमल हाउस 192 अंको के साथ प्रथम, लव हाउस 185 अंको के साथ द्वितीय और कुम्भा हाउस 179.5 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है. प्रतियोगिता में निर्णायक हवलदार अमरसिंह गुर्जर, हवलदार हुक्माराम और हवलदार रविंद्र रहे. इस ड्रिल प्रतियोगिता के संयोजक एएनओ ज्ञानेश्वर सिंह, धीरज शर्मा और जयपाल सिंह थे. प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि कर्नल राजेश राघव ने लगातार दूसरी बार विजेता जयमल हाउस को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की और बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details