चित्तौड़गढ. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम माने जाने वाले मंडफिया स्थित श्री सांवरिया सेठ के मंदिर की दान राशि की गणना का दूसरा चरण गुरुवार को पूरा हो गया. इस दौरान करीब 2 करोड़ 16 लाख रुपए निकले. इसके साथ ही दान राशि लगभग 10 करोड़ रुपए तक पहुंच गई.
शुक्रवार को सांवरिया सेठ मंदिर में दान राशि गणना का तीसरा चरण शुरू होगा और शेष दान राशि की गणना होगी. मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर के अनुसार फाल्गुन मास शुक्लपक्ष पूर्णिमा को खोले गए श्री सांवलिया सेठ का भंडार होली से पहले खोला गया था. गत 6 मार्च को गणना के दौरान करीब 7 करोड़ रुपए की गिनती की गई थी. उसके बाद होली का अवकाश पर आ गया. इसके चलते दान गणना का कार्य नहीं हो सका. इसके बाद गुरुवार को दान राशि का गणना का दूसरा चरण शुरू हुआ. इस दौरान 2 करोड़ 16 लाख 55 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हुई. दोनों ही चरणों में अब तक कुल 9 करोड़ 31 लाख 65 हजार रुपए की दानराशि प्राप्त हो चुकी है.