राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाले में गिरी पिकअप से 40 लाख का अवैध डोडा चूरा जब्त, कूदने के प्रयास मे चालक पेड़ से टकराया - अवैध डोडाचूरा पिकअप

चित्तौड़गढ़ में डीएसटी ने बस्सी थाना क्षेत्र में एक तस्कर को अवैध डोडाचूरा पिकअप से परिवहन करते गिरफ्तार किया है. पुलिस के पीछा करने के दौरान चालक कूदने का प्रयास करते समय पेड़ से टकरा गया.

doda sawdust worth rs 40 lakh seized
40 लाख का अवैध डोडा चूरा जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 4:39 PM IST

चित्तौड़गढ़.डीएसटी ने बस्सी थानांतर्गत अवैध मादक पदार्थों के तस्कर का लगातार 25 किलोमीटर पीछा कर करीब 40 लाख का अवैध डोडाचूरा सहित पिकअप को जब्त कर चालक को डिटेन किया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को सख्त कार्रवाई करने के विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि घटियावली गांव से नेशनल हाइवे की तरफ आने वाली एक पिकअप में भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा का परिवहन किया जा रहा है. जिला विशेष टीम ने नेशनल हाइवे पर घटियावली की तरफ से आने वाले रास्ते पर पहुंच नाकाबंदी की. सूचना के मुताबिक घटियावली की तरफ से आती हुई एक पिकअप दिखाई दी. जिसे पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन पिकअप चालक नाकाबंदी तोड़कर पिकअप को बस्सी की तरफ भगाकर ले गया.

पढ़ें:सीमेंट की आड़ में 3 करोड़ के डोडाचूरा की तस्करी, मादक पदार्थ सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

जिला विशेष टीम ने लगातार पीछा करते हुए पुलिस नियंत्रण कक्ष के द्वारा बस्सी थाना पुलिस से राजश्री चौराहे पर नाकाबंदी करवाई. चालक पुलिस को लगातार पीछा करता देख पिकअप को बल्दरखां गांव की तरफ ले गया. जहां शिवनगर आबादी के पास नाले की पुलिया से पहले चालक अपने आप को पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिये पिकअप से नीचे कूद गया, जिससे पिकअप असंतुलित होकर नाले में गिर गई और चालक पेड़ से टकराकर घायल हो गया. चूंकि जिला विशेष टीम ने उक्त घटना से थानाधिकारी बस्सी को पहले ही अवगत करा दिया था. सूचना पर बस्सी थाना अधिकारी राम सिंह अपने जाप्ते सहित तुरंत ही मौके पर पहुंचे.

पढ़ें:20 लाख का अवैध डोडाचूरा और 2 लाख से ज्यादा की नगदी जब्त, दो गिरफ्तार

जिला विशेष टीम घायल चालक को सांवलिया चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ लेकर पहुंची. पुलिस ने बस्सी टोल से क्रेन मंगवा कर पिकअप व कट्टों को नाले से बाहर निकाला. बाहर निकाले गए कट्टों में से 26 डोडाचूरा, 10 मक्का व 4 कट्टे खल की जूरी से भरे हुए थे. पिकअप के नाले में गिरने से कट्टे नाले के पानी से गीले हो गए थे. पुलिस ने अवैध गीले डोडाचूरा का वजन किया, तो कुल वजन 779.710 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने डोडाचूरा व पिकअप जब्त करके चालक गोपाल पुत्र करणी राम रेबारी को नामजद कर लिया है. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में 40 लाख आंकी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details