राजस्थान

rajasthan

दो अलग-अलग कार्रवाई में 3 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, 4 आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल और चार कारतूस जब्त

By

Published : Jul 1, 2023, 4:57 PM IST

चित्तौड़गढ़ पुलिस व डीएसटी ने अलग-अलग दो कार्रवाई में करीब 3 लाख रुपए का डोडा चूरा बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Doda sawdust worth Rs 3 lakh seized in Chittorgarh, 4 accused arrested
दो अलग-अलग कार्रवाई में 3 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, 4 आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल और चार कारतूस जब्त

चित्तौड़गढ़.डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए लगभग 3 लाख रुपए का डोडा चूरा सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से तीन कार, एक पिस्टल, चार कारतूस जब्त किया गया.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के तहत सदर पुलिस व डीएसटी द्वारा चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र में ओछडी टोल से पहले चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर, भीलवाड़ा की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी. सूचना के मुताबिक निम्बाहेड़ा, नीमच हाईवे रोड की तरफ से एक संदिग्ध सफेद रंग की ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस टीम ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया, तो चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया. जिसे पुलिस टीम ने बहुत ही मुश्किल से रोका.

पढ़ें:बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने चालक व गाड़ी की तलाशी ली, तो चालक के पास एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व एक चाकू मिला तथा गाड़ी की डिग्गी में तीन काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ अफीम डोडा चूरा मिला. पुलिस ने चालक से पिस्टल, कारतूस, चाकू व डोडा चूरा जब्त कर लिया. अवैध डोडा चूरा का वजन किया, तो कुल वजन 52 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने भीलवाड़ा के शाहपुरा थाना के टोपा निवासी बजरंग पुत्र अंबालाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार

इसी प्रकार जिला विशेष टीम की ही सूचना पर डीएसटी व सदर थाना चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बोजुंदा पुलिया हाइवे रोड पर नाकाबंदी के दौरान कोटा, निम्बाहेड़ा की तरफ से आती हुई एक संदिग्ध क्विड कार को रुकवाया, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे. कार के पीछे आती हुई स्विफ्ट कार को रुकवा कर पुलिस ने तलाशी ली, तो 3 कट्टों में भरा हुआ अवैध अफीम डोडा चूरा मिला. जिसका कुल वजन 42 किलोग्राम हुआ.

पढ़ें:डोडा चूरा तस्करी का मामला: एनडीपीएस कोर्ट ने पंजाब के दो तस्करों को सुनाई 15-15 साल की सजा

पुलिस ने उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा व स्विफ्ट कार को जब्त कर चालक कपासन थाना के गोविंदपुरा निवासी देवीलाल पुत्र हीरालाल गाड़री को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एस्कॉर्ट करने वाली कार को भी जब्त कर चालक निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना के गादोला निवासी पंकज पुत्र भगतराम मीणा व उसके साथी गादोला निवासी कन्हैयालाल पुत्र सुंदर लाल सालवी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details