चित्तौड़गढ़.डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए लगभग 3 लाख रुपए का डोडा चूरा सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से तीन कार, एक पिस्टल, चार कारतूस जब्त किया गया.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के तहत सदर पुलिस व डीएसटी द्वारा चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र में ओछडी टोल से पहले चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर, भीलवाड़ा की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी. सूचना के मुताबिक निम्बाहेड़ा, नीमच हाईवे रोड की तरफ से एक संदिग्ध सफेद रंग की ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस टीम ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया, तो चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया. जिसे पुलिस टीम ने बहुत ही मुश्किल से रोका.
पढ़ें:बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने चालक व गाड़ी की तलाशी ली, तो चालक के पास एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व एक चाकू मिला तथा गाड़ी की डिग्गी में तीन काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ अफीम डोडा चूरा मिला. पुलिस ने चालक से पिस्टल, कारतूस, चाकू व डोडा चूरा जब्त कर लिया. अवैध डोडा चूरा का वजन किया, तो कुल वजन 52 किलोग्राम हुआ. पुलिस ने भीलवाड़ा के शाहपुरा थाना के टोपा निवासी बजरंग पुत्र अंबालाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया.