चित्तौड़गढ़.शहर के सदर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नाकाबंदी (Doda sawdust seized) के दौरान लहसुन की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी करते पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला. पिकअप में लहसुन के नीचे 350 किलो डोडा चूरा भरा मिला. पूछताछ में पता चला कि तस्कर डोडा चूरा जोधपुर ले जा रहे थे.
सदर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सोढा के अनुसार धनेत पुलिया के पास नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान रिठोला चौराहे की ओर से एक पिकअप आती दिखी, लेकिन नाकाबंदी से पहले पिकअप से एक व्यक्ति उतर कर भागने लगा (Doda Sawdust Worth 7 lakh seized in Chittorgarh). जिसको पकड़ने के लिए टीम में शामिल हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवलाल, कॉन्स्टेबल हेमवृत्त, सुरेंद्र पाल भजनलाल दीपक और मनोज सिंह दौड़ पड़े. कुछ पुलिसकर्मियों ने पिकअप को घेर लिया.