चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली थाने के मालखाने में चोरी की वारदात सामने आई है. पुलिस कार्रवाई में जप्त किया करीब एक क्विंटल से अधिक डोडा चूरा चोरी (Doda sawdust stolen from the warehouse of Parsoli police station) हो गया है. इस सम्बंध में पारसोली थाने पर मालखाना प्रभारी की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है. घटना की जानकारी मिली तो चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया. वहीं इस मामले में प्रारम्भिक रूप से पारसोली थानाधिकारी रामदेवसिंह विधूड़ी को निलंबित कर दिया है.
जानकारी में सामने आया कि जिले के पारसोली थाने में मादक पदार्थ तस्करी को लेकर पूर्व में कार्रवाइयां हुईं थीं. इसमें पकड़ा गया डोडा चूरा जप्त कर मालखाने में रखा गया था. वहीं मालखाने से करीब 1 क्विंटल 29 किलो डोडा चूरा चोरी हो गया. थाने के पीछे की दीवार कूदकर अज्ञात बदमाश पहुंचे और डोडा चूरा चोरी कर ले गए. इसकी जानकारी मिली तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. पारसोली थाने में हुई चोरी की यह वारदात 28 जनवरी रात्रि की बताई जा रही है.