राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ में 8 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा, बाजार में कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा - Doda sawdust smuggling in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में करीब 8 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. एक कार्रवाई में चित्तौड़गढ़ की भदेसर थाना पुलिस ने 7 क्विंटल तो वहीं निंबाहेड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हए 44 किलो से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. भदेसर में पकड़े गए डोडा चूरा की बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है.

doda sawdust caught in Chittorgarh
चितौड़गढ़ में 8 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा

By

Published : Jan 20, 2022, 7:48 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में करीब 8 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. एक कार्रवाई में चित्तौड़गढ़ की भदेसर थाना पुलिस ने 7 क्विंटल तो वही निंबाहेड़ा पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में 44 किलो से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. भदेसर में पकड़े गए डोडा चूरा की बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है.

पुलिस अधीक्षक चितौड़गढ़ राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि भदेसर थानाधिकारी सज्जनसिंह के नेतृत्व में थाने की टीम ने कार्रवाई की. भदेसर थाना क्षेत्र के गांव रेवलिया खुर्द में मुकेश पुत्र प्रभु लाल जाट के खेत में बने बाड़े में डोडा चूरा की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां एक पिकअप में करीब ढाई क्विंटल के करीब डोडा चूरा लदान कर रखा था. शेष डोडा चूरा लदान करने वाले थे, तभी पुलिस की टीम ने दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया. भदेसर पुलिस ने मौके से 7 क्विंटल 47 किलो डोडा चूरा पकड़ा.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: पुलिस ने डोडा चूरा सहित 2 तस्करों को पकड़ा, हथियार भी बरामद

आरोपियों ने डोडा चूरा सप्लाई करने के लिए 51 कट्टों में भर रखा था. पुलिस ने इस मामले में मुकेश के अलावा कपासन निवासी घनश्याम पुत्र शंकरलाल नायक और भदेसर निवासी दिनेश पुत्र रामेश्वर जाट को डिटेन कर पूछताछ की. आरोपियों ने बताया कि यह डोडा चूरा रेवलिया गांव के ही भैरुलाल के पास से लाए थे और भीलवाड़ा की तरफ सप्लाई करना था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस डोडा चूरा की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें:कोटा: नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा 90 लाख का डोडा चूरा, आलू चिप्स की आड़ में हो रही थी तस्करी

डोडा चूरा से भरी कार छोड़ भागे तस्कर

इधर, निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नीमच-चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड सरहद अहीरपूरा पर थानाधिकारी फूलचंद टेलर मय टीम के नाकाबन्दी की जा रही थी. इस दौरान एक अल्टो कार आई, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे. इन्हें पुलिस ने रोकने के लिए ईशारा किया तो कार चालक रूकने के बजाय तेज गति से गाड़ी भगाकर वण्डर चौराया की तरफ ले गया. इसका पीछा किया गया, लेकिन फासला ज्यादा होने के कारण कार का चालक व उसका साथी कार को छोड़ कर भाग गए. कार में दो प्लास्टिक के काले कट्टे मिले, जिसमें डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया. इसका वजन 44 किलो 100 ग्राम था. पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details