राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Police Action Against Smugglers : दो मकानों पर छापा, साढ़े 6 क्विंटल डोडा-चूरा समेत 3 किलो अफीम पकड़ी - Doda Sawdust and opium smuggling in Chhitorgarh

चित्तौड़गढ़ की राशमी पुलिस ने बारू गांव में दो तस्करों के घरों पर छापा मारा. इस दौरान दोनों मकानों से बड़ी मात्रा में डोडा-चूरा और अफीम बरामद (Doda sawdust and opium captured in Chittorgarh) हुई. दोनों आरोपी मौके पर नहीं मिले. पुलिस ने मौके से एक रिवॉल्वर और लाखों की नकदी बरामद की.

Police action against smugglers
बड़ी मात्रा में डोडा चूरा और अफीम बरामद

By

Published : Feb 14, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 4:45 PM IST

चित्तौड़गढ़.अफीम पैदावार शुरू होने के साथ ही तस्कर भी सक्रिय (Doda Sawdust and opium smuggling in Chhitorgarh) हो गए हैं. इसे देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के निर्देशन में अफीम उत्पादन एरिया में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. इसी क्रम में राशमी पुलिस ने दो मकानों पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में डोडा-चूरा और अफीम पकड़ी. वहीं, मौके से करीब 3 लाख रुपए की नकदी और एक रिवॉल्वर भी बरामद की गई.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिला विशेष टीम को इस बारे में लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि बारू गांव में सलीम पुत्र पीरु और आसिफ पुत्र समसुद्दीन के मकानों में बड़ी मात्रा में डोडा-चूरा एकत्र किया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह के निर्देशन में जिला विशेष टीम के प्रभारी विक्रम सिंह की सूचना पर राशमी थाना अधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने आशिक के मकान पर छापा मारा जहां 6 क्विंटल 59 किलोग्राम डोडा-चूरा मिला, लेकिन आशिक मौके पर नहीं मिला.

पढ़ें:CID क्राइम ब्रांच की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ का डोडा चूरा पकड़ा

पुलिस ने डोडा0चूरा जब्त कर लिया. मामले की जांच कपासन थाना अधिकारी दलपत सिंह को सौंपी गई है. इसी प्रकार सलीम के मकान की तलाशी लेने पर 2 किलो 830 किलो ग्राम अफीम तथा एक पुराना देसी कट्टा और 2 लाख 90 हजार रुपए बरामद किए गए. पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी सलीम मौके पर नहीं मिला. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 14, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details