चित्तौड़गढ़.अफीम पैदावार शुरू होने के साथ ही तस्कर भी सक्रिय (Doda Sawdust and opium smuggling in Chhitorgarh) हो गए हैं. इसे देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के निर्देशन में अफीम उत्पादन एरिया में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. इसी क्रम में राशमी पुलिस ने दो मकानों पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में डोडा-चूरा और अफीम पकड़ी. वहीं, मौके से करीब 3 लाख रुपए की नकदी और एक रिवॉल्वर भी बरामद की गई.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिला विशेष टीम को इस बारे में लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि बारू गांव में सलीम पुत्र पीरु और आसिफ पुत्र समसुद्दीन के मकानों में बड़ी मात्रा में डोडा-चूरा एकत्र किया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह के निर्देशन में जिला विशेष टीम के प्रभारी विक्रम सिंह की सूचना पर राशमी थाना अधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने आशिक के मकान पर छापा मारा जहां 6 क्विंटल 59 किलोग्राम डोडा-चूरा मिला, लेकिन आशिक मौके पर नहीं मिला.