चित्तौड़गढ़.सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 251 किलोग्राम डोडा चूरा पकड़ा. इस मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है. जब्त डोडा चूरा की कीमत 6 लाख रुपए से अधिक बताई गई (doda saw dust worth Rs 6 lakh seized) है.
दरअसल दोनों ही तस्कर पुलिस नाकाबंदी को तोड़ते हुए गाड़ी को भगा ले गए. पुलिस ने स्टॉप स्टीक का उपयोग करते हुए कार को पंचर कर दिया. इसके साथ ही चालक सहित उसके साथी को दबोच लिया गया. थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सोढा ने बताया कि पुलिस कि एक टीम ने हाइवे रोड धनेत पुलिया पर नाकाबंदी की थी. इस दरमियान रिठौला चौराहे की ओर से एक सफेद कार आती दिखाई दी, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे. कार को रुकने का इशारा किया, तो ड्राइवर ने गति और भी बढ़ा दी और नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे.