राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण पर जिला मजिस्ट्रेट का आदेश, सरकारी और गैर सरकारी स्कूल रहेंगे बंद - Government and non-government schools will remain closed

चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट केके शर्मा ने आदेश जारी कर इन क्षेत्रों के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.

जिला मजिस्ट्रेट का आदेश , Government and non-government schools will remain closed,  Chittorgarh news
चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमण

By

Published : Apr 10, 2021, 8:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और हालात बदतर होते दिखाई दे रहे हैं. खासकर चित्तौड़गढ़ शहर के साथ-साथ जिले के 3 कस्बों में भी बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट केके शर्मा ने आदेश जारी कर इन क्षेत्रों के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें:SPECIAL : राजस्थान में वैक्सीन की किल्लत....जयपुर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम हुआ बंद

आदेश अनुसार चित्तौड़गढ़ तहसील के घोसुंडा, डूंगला तहसील क्षेत्र के मंगलवाड और भदेसर के राजकीय और निजी शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे. इस दौरान यहां के विद्यालयों के स्टाफ को नियमित रूप से विद्यालय में अपनी उपस्थिति देनी होगी. वहीं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं सरकार की गाइडलाइन के पालना करते हुए निर्धारित तिथि को संपन्न करानी होगी. जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को इस आदेश की पालना सुनिश्चित करवाने को कहा है.

शुक्रवार को जिले में 111 नए संक्रमित मिले जिनमें से डूंगला क्षेत्र के 14 लोग शामिल हैं और इनमें से अधिकांश मंगलवाड़ चौराहा और आसपास के गांव के हैं. मंगलवार और डूंगला क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं जो कि मुंबई और गुजरात में काम करते हैं. वहां के हालात बिगड़ते देखकर वे लोग फिर से अपने गांव की ओर लौट रहे हैं. प्रवासी लोगों कि जांच में बड़ी संख्या में संक्रमित लोग भी सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details