चित्तौड़गढ़. जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक शुक्रवार को राशमी पंचायत समिति के बारू ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे चिरंजीवी योजना शिविर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीईओ ने बताया कि यहां सुव्यवस्थित तरीके से ग्रामीणों का चिरंजीवी योजना के तहत पंजीयन निशुल्क किया जा रहा है. सीईओ ग्रामीणों से भी रूबरू हुए और उन्हें योजना की विस्तार से जानकारी देकर अपने सगे-संबंधियों और मित्रों को भी पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा.
इस दौरान सीईओ खटीक ने कई ग्रामीणों को बीमा पॉलिसी वितरित की. वहीं लोगों ने भी राज्य सरकार का इस योजना के लिए आभार व्यक्त किया. सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायत बारू में लक्ष्य 166 के विरुद्ध 72 का पंजीयन हो गया है और 30 अप्रैल तक शिविर के माध्यम से शेष ग्रामीणों का पंजीयन भी कर लिया जाएगा.