राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: जिला कलेक्टर ने किया शहर का दौरा, बोले लोग घरों से बाहर आएंगे तो मुश्किलें बढ़ेंगी - चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबर

चित्तौड़गढ़ जिले में राज्य सरकार की ओर से अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार को जिला और पुलिस प्रशासन एक बार फिर सड़कों पर आएं और सख्ती दिखाई. जहां जिले की मंडियों में होने वाली लगातार भीड़ को देखते हुए जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने शहर की सभी मंडियों का निरीक्षण किया. इस दौरान जो बिना मास्क के दिखे उनका चालान काटा गया.

District Collector visited the city
जिला कलेक्टर ने किया शहर का दौरा

By

Published : Apr 20, 2021, 5:28 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में राज्य सरकार की ओर से अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. लेकिन लोगों का बाजार में आना-जाना बरकरार है. अब कोरोना के मामले कम होते हुए नहीं दिख रहे है. इसलिए मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में जिला और पुलिस प्रशासन एक बार फिर सड़कों पर आए और सख्ती दिखाई. जहां मंडियों में होने वाली लगातार भीड़ को देखते हुए मंगलवार को जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने शहर की सभी मंडियों का निरीक्षण किया और कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए समझाइश की.

जिला कलेक्टर ने किया शहर का दौरा

वहीं, जहां सख्ती की जरूरत थी, वहां सख्ती भी बरती. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और अन्य अधिकारियों ने शहर में गोल प्याऊ के निकट सिटी सब्जी मंडी, बड़ी सब्जी मंडी और कुंभानगर मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान जो बिना मास्क के दिखे उनका चालान भी काटा. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने शहर क्षेत्र में घूम-घूम कर निरीक्षण किया और बेवजह घूमने वालों को लताड़ भी लगाई.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: निंबाहेड़ा में जिला कलेक्टर ने चेकपोस्ट, अस्पताल और कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

इस दौरान जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार कोशिश कर रहे हैं और लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं. साथ ही लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करना कितना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारे पास कुल 21 कोविड-19 सेंटर व्यवस्थित हैं. उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 125 के करीब कोविड मरीज अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती हैं. जिले में कुल 1500 एक्टिव केस हैं और अभी तक हमने 1300 बेड व्यवस्थित कर रखे हैं.

साथ ही चिकित्सा सुविधा विकसित की जा चुकी है. जनता का जीवन सुरक्षित रहें, यहीं हमारी प्राथमिकता है. इसके अलावा किराना, दूध, आवश्यक वस्तुओं से जुड़े हुए दुकानें चालू हैं लेकिन कई संगठनों ने अपनी दुकानें खोलने की मांग की है. अभी तक हालांकि कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन क्या जरूरी होगा, उसका प्रस्ताव हम राज्य सरकार को भेज रहे हैं. साथ ही सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के साथ ही एडीएम भूमि अवाप्ति अम्बालाल मीणा, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक आदि उपस्थित रहे.

पुलिस ने बेवजह घूमने वाले वाहन धारियों के काटे चालान

चित्तौड़गढ़ में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने और जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन शहर में पुलिस सख्त मूड में दिखाई दी. पुलिस ने बेवजह घूमने वाले वाहन धारियों के चालन बनाते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले व्यवसायियों पर भी सख्ती के साथ कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details