चित्तौड़गढ़.शहर की जलापूर्ति प्रतिदिन की उम्मीद परवान चढ़ती दिख रही है. जहां उच्च न्यायालय की अनुमति मिलने के बाद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार शाम सावा खदान का जायजा लिया और अधिकारियों से खदान का पानी घोसुंडा डैम तक पहुंचाने का खाका तैयार करने को कहा.
जिला कलेक्टर मीणा हिंदुस्तान जिंक और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ सावा खदान पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से खदान के पानी के बारे में जानकारी ली. इसपर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि खदान के पानी से चित्तौड़गढ़ शहर को काफी राहत मिल सकती है.
वहीं, जिला कलेक्टर के मौके पर ही खदान से घोसुंडा बांध तक पानी लिफ्ट करने की योजना तुरंत प्रभाव से तैयार करने को कहा. ताकि समय रहते खदान का पानी चित्तौड़गढ़ तक पहुंचाया जा सके.