चित्तौड़गढ़.जिला कलेक्टर के. के. शर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास सभागार में विभिन्न योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. पेयजल, बिजली, मौसमी बीमारियों, फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कलेक्टर ने कोविड वैक्सिनेशन और 20 सूत्रीय कार्यक्रम का फीडबेक भी लिया. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया.
कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से पेयजल की समस्या से ग्रस्त गांवों में जाकर पेयजल आपूर्ति सुनुश्चित करने के निर्देश दिए. इसके लिए जिला कलेक्टर ने ब्लोकवाइज समीक्षा की और निर्देश दिए कि किसी भी गांव में आमजन को पेयजल की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर पूछा और जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग से लोगों को समय पर घरेलु और कृषि कनेक्शन देने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा. कृषि विभाग से चर्चा करते हुए कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम जल्द से जल्द जारी किए जाएं. कृषि विभाग के अधिकारी की ओर से बीमा कम्पनी की ओर से आ रही समस्या की जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर ने बातचीत कर समाधान के निर्देश दिए, ताकि कृषकों को राहत प्रदान की जा सकें.