चित्तौड़गढ़. कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का आदेश दिया और लोगों से घरों में ही रहने का आव्हान किया है. इसके बावजूद लोग अनावश्यक घरों से निकल रहे हैं. चितौड़गढ़ जिले में भी लगातार कोरोना की चेन तोड़ने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
ऐसे में चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने गीत गाकर लोगों से कोरोना की चेन तोड़ने का आह्वान किया है. जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए और लोगों को इसकी चेन तोड़ने के लिए एक गीत के माध्यम से जागरूक किया है. जिला कलक्टर चेतन देवड़ा का गाया हुआ यह गीत गुरुवार को सोशल मीडिया पर घर-घर में चल रहा है और लोगों ने भी इसको बहुत पसंद किया है.