चित्तौड़गढ़.जिला कलेक्टर केके शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में पेयजल, बिजली, कोविड-19 और मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए.
जिला कलेक्टर ने उन विद्यालयों में जहां विद्युत कनेक्शन और पेयजल कनेक्शन नहीं है. वहां प्रभावी कार्रवाई कर मॉनिटरिंग करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और सम्पर्क पोर्टल पर 6 माह से अधिक पुराने प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़: CM ने PCR लैब का VC के जरिए किया उद्घाटन, अब जल्द मिल सकेगी कोरोना रिपोर्ट
उन्होंने उद्यान विभाग, नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने जल संसाधन विभाग से घोसुंडा व गंभीरी बांध में बरसात से पानी आने के संबंध में जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने नगर परिषद से विभिन्न योजनाओं में आवास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विद्युत व पेयजल कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा.
जिला कलेक्टर ने इन्दिरा रसोई योजना में भोजन की गुणवत्ता और रसोई योजना का निरीक्षण करने को कहा. बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल ने कोविड-19 के संक्रमण रोकने के लिए सभी कार्य स्थलों पर सेनेटाईजेशन कराने, कार्य स्थल पर कर्मचारियों के मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के संबंध में आवश्यक निर्देश किए.
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, युआईटी सचिव सी.डी. चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतन कुमार, सहित संबंधित विभागों के विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे.
गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा