राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: निंबाहेड़ा में जिला कलेक्टर ने चेकपोस्ट, अस्पताल और कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण - चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सोमवार को निम्बाहेड़ा पहुंचकर जलिया चेक पोस्ट, उप जिला चिकित्सालय और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक सैंपलिंग की जा रही है, लोग भी आगे आकर जागरूकता दिखाते हुए अपना सैंपल दे रहे हैं और वैक्सीन लगवाने के लिए भी आगे आ रहे हैं.

covid care center, जिला कलेक्टर का निरीक्षण, चित्तौड़गढ़ न्यूज़
चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 19, 2021, 10:16 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सोमवार को निम्बाहेड़ा पहुंचकर जलिया चेक पोस्ट, उप जिला चिकित्सालय और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह देवल, एसडीएम चन्द्रशेखर भंडारी और पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

जिला कलेक्टर ने चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों का रिकॉर्ड चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसी के साथ चिकित्सालय और कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के उपचार में कोई कमी नहीं होने देने हेतु निर्देशित किया. इसी के साथ कलेक्टर ने 3 मई तक चलने वाले जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना करने के लिए निर्देशित किया. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना रोकथाम अभियान की समीक्षा की. इसी के साथ जिला कलेक्टर ने जन अनुशासन पखवाड़े की अनुपालना को लेकर अधिकारियों के साथ बाज़ार का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं भी देखी.

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

पढ़ें:नागौर में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक, 20 सूत्रीय कार्यक्रम सहित अनेक विषयों पर की गई चर्चा

जिला कलेक्टर ने बैठक के बाद मीडिया को भी संबोधित किया और कोरोना रोकथाम से जुड़ी आवश्यक जानकारी साझा की. जिला कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को नियमित रूप से चेक करें. देखें कि वे नियमों की पालना कर रहे हैं या नहीं. उन्हें दवाई मिल रही है या नहीं. जिला कलेक्टर ने बताया कि उन्होंने निर्देशित किया है कि ऐसे मरीज जिनके पास आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें कोविड केयर सेंटर लाया जाए. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक सैंपलिंग की जा रही है, लोग भी आगे आकर जागरूकता दिखाते हुए अपना सैंपल दे रहे हैं और वैक्सीन लगवाने के लिए भी आगे आ रहे हैं. जिला कलेक्टर ने ये भी कहा कि स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक होने पर और भी दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं.

पढ़ें:झुंझुनू: दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, अवैध कब्जा और जान से मारने की कोशिश के चलते एसपी को ज्ञापन सौंपा

कोरोना महामारी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहा पुलिस-प्रशासन
चित्तौड़गढ़ में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार प्रयासों में जुटा है और गाइडलाइंस की पालना करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को पुलिस विभाग द्वारा मास्क नहीं पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने आदि को लेकर कुल 266 के खिलाफ चालान बना कर 36700 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की है. इसी तरह सोमवार को 182 के खिलाफ चालान काट कर 21800 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की. जिलेभर में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ नगर परिषद कर्मचारियों का विशेष दस्ता बनाया गया है. नगर परिषद की ओर से शहर में कर्मचारी घूम-घूम कर बिना मास्क के कारोबार करने वालों का चालान बनाने की कार्रवाई में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details