कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले में अब कोरोना का संक्रमण रोजाना अपने पैर तेजी से पसार रहा है, जिसके चलते जिला प्रशासन के अधिकारियों के चेहरों पर चिंताए साफ देखी जा रही है. इसी को लेकर जिला कलेक्टर केके शर्मा रोजाना तीन से चार बैठक जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कर रहे हैं.
विशेष तौर पर जिला मुख्यालय पर तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए नवाचार कर रहे हैं. इसी को लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर जिला प्रशासन ने जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग और राज्य के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्कैनिंग करने के साथ उनकी जानकारी भी रखी जा रही है. साथ ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए भी कहा जा रहा है.
रोडवेज की बसों में अभी भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है. रोडवेज की बसों में यात्री अभी भी मास्क को लगाना अपनी तौहीन समझ रहे हैं. रोडवेज की बस से उतरते समय कई यात्री बिना मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कई बसों में यात्री बिना मास्क लगाए ही बैठे देखे गए जो कि कहीं ना कहीं लापरवाही होने के साथ ही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी देते हुए रोडवेज बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग के लिए लगाए गए.
आयुर्वेदिक कंपाउंडर अनिल सिसोदिया ने बताया कि 28 मार्च से जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्थान से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ उनसे जानकारी भी प्राप्त की जा रही है. वहीं राजस्थान से बाहर प्रदेश से आने वाले प्रत्येक यात्री कि थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही उनका डाटा रखा जा रहा है और उन्हें सरकार के आदेशानुसार होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए भी पाबंद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विशेष तौर से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली जाने वाले यात्रियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है.
जिला कलेक्टर ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की