चित्तौड़गढ़.कोरोना को लेकर राज्य सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी करने के साथ ही चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर केके शर्मा एक्शन मोड पर आ गया है. सोमवार को जिला ग्रामीण विकास सभागार में चिकित्सा विभाग के साथ विभिन्न विभागों की बैठक लेकर कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए.
सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर को प्रभावी और डिटेल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस करने के साथ-साथ कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आयुर्वेद विभाग के स्टाफ और नर्सिंग स्टूडेंट्स को भी शामिल करने को कहा ताकि कोरोना पर शिकंजा कसा जा सके.
इसके लिए कलेक्टर ने सैम्पलिंग बढ़ाने, स्कूलों और होस्टल्स में जाकर रैंडम सैम्पलिंग करने, कोरोना रोकथाम के उपायों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए. कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकारी कार्यालयों में सभी कार्मिक आवश्यक रूप से मास्क पहन कर ही बैठें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.