कपासन (चितौड़गढ़).जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा और जिला पुलिस अधीक्षक ने कोरोना राहत केन्द्र का जायजा लिया. हाल-चाल पूछने आए अधिकारियों को देख कर एक युवक भावुक हो गया. युवक ने अधिकारियों से कहा कि साहब हमें मां की याद आ रही है और मेरी मां मेरी याद में बीमार हो गई है. युवक रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है.
बता दें कि कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए प्रवासियों को कपासन स्थित राजमार्ग पर रोक कर उन्हें राहत केंद्र में रखा गया है. जिनकी व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिए आला अधिकारी पहुंचे. राहत केन्द्र के निरिक्षण से पूर्व राजमार्ग स्थित चेकपोस्ट पर दोनों अधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार, पुलिस उपाधिक्षक दलपत सिंह व थानाधिकारी हिमाशु सिंह राजावत से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. साथ ही समीप के जिलों को जोड़ने वाली सड़कों पर वर्तमान में आवाजाही के बारे में जानकारी लेते हुए सभी सीमाओं को बन्द रखते हुए चौकस रहने के निर्देश दिए.