राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साहब मां की बहुत याद आ रही है, वो भी मेरी याद में बीमार पड़ गई है.... - जिला कलेक्टर

लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में मजदूर पलायन कर रहे हैं. बिना किसी साधन के ही लोग पैदल अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं. कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए प्रवासियों को कपासन स्थित राजमार्ग पर रोक कर उन्हें राहत केंद्र में रखा गया है. जिनकी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारी वहां पहुंचे.

चितौड़गढ़ की खबर, reviewed arrangements
कोरोना राहत केंद्र का जायजा लेते जिला कलेक्टर

By

Published : Apr 1, 2020, 11:36 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 11:21 AM IST

कपासन (चितौड़गढ़).जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा और जिला पुलिस अधीक्षक ने कोरोना राहत केन्द्र का जायजा लिया. हाल-चाल पूछने आए अधिकारियों को देख कर एक युवक भावुक हो गया. युवक ने अधिकारियों से कहा कि साहब हमें मां की याद आ रही है और मेरी मां मेरी याद में बीमार हो गई है. युवक रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है.

जिला कलेक्टर ने कोरोना राहत केंद्र का लिया जायजा

बता दें कि कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए प्रवासियों को कपासन स्थित राजमार्ग पर रोक कर उन्हें राहत केंद्र में रखा गया है. जिनकी व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिए आला अधिकारी पहुंचे. राहत केन्द्र के निरिक्षण से पूर्व राजमार्ग स्थित चेकपोस्ट पर दोनों अधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार, पुलिस उपाधिक्षक दलपत सिंह व थानाधिकारी हिमाशु सिंह राजावत से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. साथ ही समीप के जिलों को जोड़ने वाली सड़कों पर वर्तमान में आवाजाही के बारे में जानकारी लेते हुए सभी सीमाओं को बन्द रखते हुए चौकस रहने के निर्देश दिए.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग, एक भी पॉजिटिव नहीं

इसके बाद सभी अधिकारी राजकीय महाविद्यालय पहुंचे. जहां राहत केन्द्र में रुके लोगों से चर्चा करते हुए वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में पूछा. इसके बाद दोनों अधिकारियो ने व्यवस्था में लगे नायब तहसीलदार शंकर लाल गुर्जर, अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रामसिंह चुण्डावत, प्रधानाचार्य धनश्याम विजयवर्गीय, पटवारी सीपी चास्टा से भोजन और पानी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर बीसीएमओ सुनील मीणा भी उपस्थित रहे.

Last Updated : Apr 2, 2020, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details