राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में जिला प्रशासन ने की मॉक ड्रिल - mock drill

चित्तौड़गढ़ में सोमवार को "तौकते" और कोविड को लेकर जिला प्रशासन ने एक साथ जिला मुख्यालय सहित आधा दर्जन स्थानों पर मॉक ड्रिल किया. इसके साथ ही आपात परिस्थिति से निपटने के लिए विभागों की तैयारी की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर ने इसका आयोजन किया.

Chittorgarh latest news  rajasthan latest news
चित्तौड़गढ़ में जिला प्रशासन ने की मॉक ड्रिल

By

Published : May 17, 2021, 8:39 PM IST

चित्तौड़गढ़. चक्रवात तुफान "तौकते" और कोविड को लेकर जिला प्रशासन ने सोमवार को एक साथ जिला मुख्यालय सहित आधा दर्जन स्थानों पर मॉक ड्रिल किया. खुशी की बात यह है कि संबंधित अधिकारी राहत और बचाव कार्यों के लिए अपने-अपने इलाकों में पहुंच गए. जहां जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा चक्रवात से निपटने की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए.

चित्तौड़गढ़ में जिला प्रशासन ने की मॉक ड्रिल

बता दें कि जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए विभागों की तैयारी की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया है. इसके लिए कोविड हॉस्पिटल सीताफल में आग लगने की सूचना प्रसारित की गई. सूचना पर सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, विद्युत विभाग के अधिकारी, मेडिकल स्टाफ सहित सभी विभागों के अधिकारी समय से मौके पर पहुंचे.

पढ़ें:चक्रवात "तौकते" को लेकर जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा, अगले दो दिन अत्यंत सावधानी बरतने के निर्देश

इस दौरान जिला कलेक्टर ने कोविड हॉस्पिटल में मरीजों और परिजनों से भी वार्तालाप की. इसके साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया. इधर, सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी समय से मौके पर पहुंचा और अपना मुस्तैदी का परिचय दिया. इसके अलावा एमपी बिरला हॉस्पिटल सहित बिनोता, भैंसरोडगढ़, श्रीपुरा, नरसाखेड़ी, रावतभाटा, एकलिंगपुरा आदि अन्य जगहों पर भी मौके से ड्रिल की गई.

चित्तौड़गढ़ में एसआरएम ग्रुप ने बनाए कोविड वार्ड

चित्तौड़गढ़ में एसआरएम ग्रुप ने एमपी बिरला हॉस्पिटल में बनाए गए नि:शुल्क कोविड वार्ड के लिए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर, 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 25 पल्स ऑक्सीमीटर, 15 फेस शिल्ड, 5 टेंपरेचर गन, 25 वेपराइजर सहित अन्य उपकरण भेंट किए. इस दौरान सांसद सीपी जोशी, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने ग्रुप का इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details