चित्तौड़गढ़. पुलिस का नाम सामने आते ही हमारे जेहन में खाकी का नकारात्मक रूप उभरता है. लेकिन बड़ी सादड़ी थाना पुलिस ने अपना उजला चेहरा दिखाया है. यह पुलिस गरीब लोगों के लिए देवदूत बनकर उनके घरों तक पहुंच रही है. थानाधिकारी राम रूप मीणा की इस पहल की हर जगह प्रशंसा हो रही है. गरीब एवं असहाय परिवारों की मदद के लिए पुलिस के इस कदम का हर कोई कायल है. शनिवार को सर्किल इंस्पेक्टर मीणा ने गरीब और असहाय लोगों को ऊनी वस्त्र और राशन सामग्री वितरित की. सीआई राम रूप मीणा ने बताया कि पुलिस थाना बड़ीसादडी द्वारा क्षेत्र के बांसी ग्राम पंचायत में आने वाले जोधा की तलाई गांव को गोद लिया गया था.
गांव में अधिकांश पिछड़े और गरीब लोग हैं. ज्यादातर लोग मजदूरी पर निर्भर है. पिछले कुछ दिनों से सर्दी भी तेज हो गई है, जबकि इन लोगों के पास सर्दी से बचाव के भी पर्याप्त साधन नहीं है. गांव के अधिकांश परिवारों की इस दशा को देखते हुए हमने आज वहां जरूरत के अनुसार लोगों को गर्म कपड़े, स्वेटर, जर्सी, जूते, चप्पल और राशन सामग्री वितरित की. इनमें दो परिवारों के 5 व्यक्ति नेत्रहीन है, जिनमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल है. भयंकर सर्दी में गर्म वस्त्र और खाद्य सामग्री पाकर इन परिवारों के लोगों के चेहरे खिल उठे.