चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली थाना क्षेत्र के एक गांव में बिंदोली में डीजे की बुकिंग को लेकर विवाद हो गया. इस मामले में पुलिस ने 8 जनों को हिरासत में लिया (8 detained in dispute over DJ booking) है. मामले की सूचना पर बेगूं पुलिस उप अधीक्षक रतना राम देवासी और पारसोली थानाधिकारी लोकपाल सिंह मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया.
बेगूं पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पारसोली थाना क्षेत्र के दुगार गांव में 8 मई को गणेश सालवी की बिंदोली निकलने वाली थी. उसके लिए डीजे वाले रतनलाल मीणा को 16 हजार एडवांस देकर बुकिंग की गई थी, लेकिन उस दिन गांव में किसी की मौत हो जाने के कारण बिंदोली निकालना निरस्त हो गया था. गणेश ने उसके बाद 10 मई को बिंदोली निकालने की तिथि तय की. इसी तिथि को रतनलाल की कहीं और बुकिंग थी. इसी बीच गणेश और उसके परिवार जनों ने किसी अन्य डीजे वाले को बुला लिया, जिससे रतनलाल गुस्सा हो गया. उसने कहा कि जो एडवांस दिया है, वह वापस नहीं लौटाए जाएंगे और बाकी के भी पैसे देने पड़ेंगे.