कपासन (चित्तौड़गढ़).महिला उत्थान के लिए बनाई गई संस्था दिशा वुमेनस क्लब द्वारा महिलाओं अवसाद रहीत खुशी से जीवन जीने की कला सिखा रही है. नीमा खान की बचपन से ही रचनात्क कार्य करने में रूची रही है. इसके लिए उन्होने महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने की ठानी, जिस पर उन्होंने दिशा वुमेनस क्लब की स्थापना की, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए योगा, नृत्य की कक्षाएं आयोजित कर महिलाओं को अवसादों और विकारों से दूर रखने का प्रयास करती है.
इसके अलावा महिलाओ में जागृति के लिए वेबीनार का आयोजन कर समय समय पर महिलाओं को मोटीवेशन प्रदान करती है. सामाजिक सरोकार के क्षैत्र में भी नीमा खान पिछे नहीं है. खान लगातार 7 साल से अपनी सस्था में रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है और वह भी हर तीन माह में रक्तदान करती आ रही है, ताकि दुर्घटना में घायल लोगों खुन के अभाव जीवन खतरे में ना पडे़.