राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मिले चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी...परमाणु बिजलीघर रावतभाटा क्षेत्र के विकास पर चर्चा - सांसद सीपी जोशी की केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात

सांसद जोशी ने इस भेंट के दौरान सबसे महत्वपूर्ण परमाणु ऊर्जा बिजली घर रावतभाटा में पहुंचने के लिए वहां पर सड़कों को केन्द्रीय सड़क निधि या सामाजिक सरोकार योजना से विकसित कराने का आग्रह किया. सांसद जोशी ने बताया कि रावतभाटा अति संवेदनशील क्षेत्र है.

Discussion with Union Minister, Union Minister Dr. Jitendra Singh, nuclear power plant Rawatbhata region, सांसद सीपी जोशी की केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात ,परमाणु ऊर्जा बिजली घर रावतभाटा
केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद सीपी जोशी

By

Published : Feb 13, 2021, 9:10 PM IST

चित्तौड़गढ़. सांसद सीपी जोशी ने शनिवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय परमाणु ऊर्जा, प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत एवं कार्मिक राज्यमंत्री डाॅ. जितेन्द्रसिंह से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के संबंध में और रावतभाटा स्थित परमाणु बिजली घर क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा की.

सांसद जोशी ने इस भेंट के दौरान सबसे महत्वपूर्ण परमाणु ऊर्जा बिजली घर रावतभाटा में पहुंचने के लिए वहां पर सड़कों को केन्द्रीय सड़क निधि या सामाजिक सरोकार योजना से विकसित कराने का आग्रह किया. सांसद जोशी ने बताया कि रावतभाटा अति संवेदनशील क्षेत्र है.

यहां पर विश्व के महत्वपूर्ण परमाणु वैज्ञानिक, अध्ययन करने हेतु आए छात्रों के शैक्षिक भ्रमण अति संवेदनशील परमाणु संयंत्रों तथा उससे जुडी मशीनरी के साथ-साथ भैंसरोडगढ़ तथा मुकुन्दरा और चम्बल को भ्रमण करने आये पर्यटकों की सुविधा के लिए कोटा से रावतभाटा सड़क मार्ग को केन्द्रीय सड़क निधी अथवा सामाजिक सरोकार योजना के माध्यम से विकसित किया जाए.

पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ

इससे क्षेत्रवासियों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन का लाभ मिल सके. साथ ही सामाजिक सरोकार योजना से संबंधित होने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा की एवं रावतभाटा को सभी ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडने की भी मांग की. साथ ही डाॅ. जितेन्द्र सिंह को रावतभाटा पधारने का निमंत्रण दिया. सांसद जोशी ने आग्रह किया कि उनके संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में लगभग 25 हजार की संख्या में गैर सरकारी ईपीएस-95 के पेंशनर को मात्र 200 रुपए से अधिकतम 3000 रुपए पेंशन मिलती है.

उन्हें किसी प्रकार की चिकित्सकीय अथवा अन्य सामाजिक सुरक्षा नहीं मिल रही है. सांसद जोशी ने आग्रह किया कि शीघ्र ही ईपीएस-95 पेंशनरों इनकी मांगों जो कि न्यूनतम पेंशन में वृद्धि के साथ अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं को प्रदान करने के संबध में हैं, को पूर्ण करें.

प्रतापगढ़ में बाईपास निर्माण पर 96.15 करोड़ की स्वीकृति

चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के प्रतापगढ जिले के लिये प्रतापगढ़ शहर में बाईपास निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा. प्रतापगढ़ बाईपास के निर्माण के लिये भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भूमि अधिग्रहण के लिये 96.15 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति जारी कर दी गयी है.

सांसद सीपी जोशी ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-113 निम्बाहेड़ा-दाहोद पर प्रतापगढ़ शहर में बाईपास निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण के लिये प्रशासनिक स्वीकृति, तकनिकी स्वीकृति के साथ साथ वित्तिय स्वीकृति कर राशि 96.15 करोड़ की राशि भारत सरकार के द्वारा जारी कर दी गयी हैं.

भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण होते ही इसके निर्माण का कार्य भी अगले वर्ष तक प्रारंभ हो जायेगा. सांसद जोशी ने प्रतापगढ़ बाईपास के निर्माण के भूमि अधिग्रहण के लिये 96.15 करोड़ की राशि जारी करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details